Zerodha में किसी को Stocks Gift करने का भी विकल्प दिया है आप किसी को भी अपने स्टॉक गिफ्ट में दे सकते हो लेकिन उसका भी Zerodha में अकाउंट होना चाहिए.
आज के समय में लोग किसी को खुश देखने के लिए काफी सारे गिफ्ट देते हैं अब उन गिफ्ट की list में स्टॉक्स का नाम भी शामिल हो गया है.
Zerodha ने Stock को गिफ्ट करने की सुविधा देकर बहुत से लोगों को खुश कर दिया है तो अब आप स्टॉक को गिफ्ट में देकर किसी को भी खुश कर सकते हो.
किसी के लिए गिफ्ट के तौर पर स्टॉक्स बहुत ही बढ़िया तोहफा है अगर दिए हुए स्टॉक की वैल्यू कुछ समय बाद बढ़ जाती है तो आपके दिए हुए गिफ्ट की कीमत अपने आप बढ़ जाती है.
किसी अच्छी कंपनी का स्टॉक अपने आप में ही बहुत ही बड़ी चीज होती है क्योंकि बहुत लोग बहुत ही सोच समझकर और रिसर्च करके स्टॉक ढूंढते हैं और फिर उसमे इन्वेस्ट करते हैं.
नोट – Zerodha अपने प्लेटफार्म पर कुल 1052 Stocks को गिफ्ट करने की सुविधा देता है. उनकी list देखने के लिए क्लिक करें – क्लिक हियर
Zerodha में किसी को Stocks कैसे गिफ्ट करें ?
Zerodha में किसी को Stocks गिफ्ट करना बहुत ही आसान है. आप जिसको भी अपने स्किटॉक्सीस गिफ्ट करना चाहते हैं उसका भी डीमेट अकाउंट Zerodha में होना चाहिए
किसी को स्टॉक्स गिफ्ट करने के लिए नीचे दिए स्टेप को फॉलो करें
स्टेप 1 – सबसे पहले Zerodha Kite App में लॉग इन कर लें
स्टेप 2 – इसके बाद प्रोफाइल पर क्लिक करें फिर console पर क्लिक करें
स्टेप 3 – इसके बाद Gift Stocks पर क्लिक करें
स्टेप 4 – अब जिसको भी स्टॉक गिफ्ट करना है उसका नाम और मोबाइल नंबर भरें और Confirm पर क्लिक करें
स्टेप 5 – अब आपने जिन भी स्टॉक को खरीदा होगा उनकी list आ जाएगी.
स्टेप 6 – अब जिन स्टॉक को गिफ्ट करना चाहते हो उसको सेलेक्ट करना है और उसको गिफ्ट कर देना है.
इस तरह से आप बड़ी आसानी से Zerodha में किसी को भी Stocks गिफ्ट कर सकते हो. Zerodha से जुडी जानकारी के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहें